नई दिल्ली। रिलायंस जियो इन्फोकाम अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की आपूर्ति इस रविवार से शुरू करेगी और वह 15 दिन में 60 लाख फोन उन ग्राहकों तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है जिन्होंने इसकी प्रीबुकिंग करवाई थी।
कंपनी के एक चैनल पार्टनर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी पहले यह फोन दूरदराज के कस्बों गांवों के ग्राहकों को उपलब्ध करवाएगी। हालांकि रिलायंस जियो ने इस बारे में भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने कहा कि 60 लाख फोन की पहली खेप भेजने का काम 10-15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
रिलायंस जियो ने अपने इस बहुप्रचारित फोन की बुकिंग 26 अगस्त को शुरू की थी और उद्योग जगत का कहना है कि पहले ही तीन दिन में उसे लगभग 60 लाख फोन की बुकिंग हुई। जियोफोन की प्रीबुकिंग फिर कब शुरू होगी इस बारे में सूत्रों ने कुछ भी कहने से इंकार किया। (भाषा)