Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4जी स्पीड में जियो ने सबको पछाड़ा

हमें फॉलो करें 4जी स्पीड में जियो ने सबको पछाड़ा
, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (15:18 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने एक बार फिर सभी टेलीकॉम कंपनियों को 4जी स्पीड के मामले में पीछे छोड़ दिया है। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नई रिपोर्ट के मुताबिक मई 2017 में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 18.809 Mbps रही है। यह लगातार पांचवी बार है जब जियो ने देश की तमाम कंपनियों को 4जी डाउनलोडिंग स्पीड में पीछे छोड़ते हुए पहला नंबर हासिल किया है। इससे पहले अप्रैल में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 19.12 Mbps थी।
 
रिलायंस जियो के बाद 4जी डाउनलोडिंग स्पीड में वोडाफोन का नंबर आया है। 12.28 Mbps की स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे नंबर, 11.68 Mbps की स्पीड के साथ आइडिया सेल्युलर तीसरे नंबर पर और देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 8.24 Mbps की स्पीड के साथ आखिरी पायदान पर है।
 
3जी स्पीड की बात करें तो इसमें वोडाफोन 5.65 Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड के साथ पहले पायदान पर, आइडिया 3.59 Mbps की स्पीड के साथ दूसरे और 3.53 Mbps की स्पीड के साथ एयरटेल तीसरे नंबर पर है। एयरसेल की 3जी डाउनलोडिंग स्पीड 2.36 Mbps दर्ज की गई है। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन की एक और हरकत, भारत की समुद्री सीमा में घुसे पोत