Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में मार्च से मिलेगा सैमसंग का यह धांसू फोन, जानिए क्या है इसकी कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Samsung Galaxy s10+
, शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (14:37 IST)
नई दिल्ली। सैमसंग की प्रीमियम 'एस सीरीज' का नया स्मार्टफोन एस 10 प्लस जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। हालांकि, इसके लिए लोगों को 1.18 लाख रुपए तक जेब ढीली करनी पड़ेगी। सैमसंग एस 10 प्लस की बिक्री भारत में आठ मार्च से शुरू हो रही है। 
 
दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में तीन मॉडल - गैलेक्सी एस10 प्लस, गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस 10 ई - पेश किया था। सैमसंग के ये स्मार्टफोन एपल को टक्कर देंगे। 
 
सैमसंग ने बयान में कहा कि गैलेक्सी एस 10 प्लस तीन स्टोरेज क्षमताओं 1 टीबी (टेराबाइट), 512 जीबी और 128 जीबी में मौजूद होगा। इनकी कीमत क्रमश: 1,17,900 रुपए, 91,900 रुपए और 73,900 रुपए होगी। कंपनी ने कहा कि इन नए फोनों में सिनेमैटिक इनफिनिटी - ओ डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और डिस्प्ले में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसी तमाम खूबियां दी गई हैं। 
 
हालांकि, सैमसंग ने यह नहीं बताया है कि वह अपने मुड़ने वाले स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' को कब भारतीय बाजार में उतारेगा। 5 जी से लैस यह फोन अप्रैल महीने के अंत से अमेरिका में मिलने लगेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,980 डॉलर है।
 
सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी एस 10 स्मार्टफोन 512 जीबी मॉडल (84,900 रुपए) और 128 जीबी मॉडल (66,900 रुपए) में आएगा। वहीं, एस 10 ई सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और उसकी कीमत 55,900 रुपए होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान को डॉक्टरेट की मानद डिग्री देने से मोदी सरकार का इंकार, जानिए क्या है वजह