Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईफोन X में भी नहीं हैं सैमसंग गैलेक्सी S9 के ये धांसू फीचर

हमें फॉलो करें आईफोन X में भी नहीं हैं सैमसंग गैलेक्सी S9 के ये धांसू फीचर
, सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (15:13 IST)
सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस को लांच किया। सैमसंग ने आईफोन X को टक्कर देने के लिए ये दमदार फीचर्स उतारे हैं। सैमसंग के इन दोनों स्मार्ट फोन में ड्यूल अपर्चर कैमरा का फीचर दिया गया है।
 
सेंसर लाइटिंग कंडिशन के हिसाब से कैमरे के अपर्चर को f/1.5 से f/2.4 पर शिफ्ट कर देता है। यह फीचर आईफोन के साथ ही कई बड़े ब्रांड्‍स के स्मार्ट फोन में नहीं आता है। सैमसंग के अनुसार गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9 प्लस में ऐपल iPhone X की तरह 3D एनिमोजी दिए गए हैं। हालांकि इसमें यूजर्स को iPhone X से ज्यादा एनिमोजी के ऑप्शन मिलेंगे। गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9 प्लस में यूजर्स अपने इमोजी क्रिएट कर सकते हैं।
 
एप्पल ने पहली बार iPhone X, iPhone8 और iPhone 8+ में पहली बार वायरलेस चार्जिंग का फीचर पेश किया था। हालांकि सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन में यह फीचर दो साल पहले ही दे दिया था। सैमसंग का दावा है कि गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9+ की वायरलेस चार्जिंग पहले से 50 प्रतिशत तेज है। एप्पल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में हेडफोन जैक नहीं दिए हैं लेकिन सैमसंग ने अभी भी अपने स्मार्टफोन्स में हेडफोन जैक शामिल किए हैं। अभी भी बड़ी संख्या में यूजर्स 3.5mm हेडफोन जैक का इस्तेमाल करते हैं। 
 
पहली बार iPhone X, iPhone8 और iPhone 8+ में पहली बार वायरलेस चार्जिंग का फीचर पेश किया था। हालांकि सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन में यह फीचर दो साल पहले ही दे दिया था। अब सैमसंग का ऐसा दावा है कि गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9+ की वायरलेस चार्जिंग पहले से 50 प्रतिशत तेज है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबर के वंशज नहीं हैं भारतीय मुसलमान