Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sumsang ने लांच किया 'नोट10' फैबलेट, गैलेक्सी नोटबुक कम्प्यूटर, ये हैं फीचर्स

हमें फॉलो करें Sumsang ने लांच किया 'नोट10' फैबलेट, गैलेक्सी नोटबुक कम्प्यूटर, ये हैं फीचर्स
, गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (12:49 IST)
सैन फ्रांसिस्को। सैमसंग ने वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में सुस्ती के बीच प्रीमियम श्रेणी का बड़े स्क्रीन वाला फैबलेट 'नोट10' बुधवार को प्रदर्शित किया। इसकी कीमतें 950 डॉलर (करीब 70 हजार रुपए) से शुरू होंगी।
 
कंपनी ने कहा कि यह फैबलेट 23 अगस्त को बाजार में उतारा जाएगा। बड़े आकार वाले 'नोट10' की कीमतें 1,100 डॉलर से शुरू होंगी।
 
कंपनी के प्रमुख (आईटी एवं मोबाइल कम्यूनिकेशन) डीजे कोह ने न्यूयॉर्क में बात करते हुए इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली मोबाइल डिवाइस करार दिया। उन्होंने कहा कि इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह मोबाइल इस्तेमाल करने वालों को बेहतर अनुभव दिलाएगा।
 
कंपनी ने इस मौके पर कहा कि वह माइक्रोसॉफ्ट के साथ और करीबी से मिलकर आगे काम करेगी। छोटे आकार वाले 'नोट10' में 6.3 इंच का स्क्रीन तथा बड़े आकार वाले 'नोट10' प्लस में 6.8 इंच का स्क्रीन है। इसके साथ एस पेन भी दिया जा रहा है।
 
सैमसंग ने इस मौके पर गैलेक्सी नोटबुक कम्प्यूटर को भी प्रदर्शित किया। यह सितंबर महीने में बाजार में उतारा जाएगा और इसकी कीमतें 999 डॉलर से शुरू होंगी। (भाषा)
(फोटो सौजन्‍य : टि्वटर)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलिस हिरासत से भागे 3 कैदी, डकैती का है आरोप