Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विमान में सैमसंग नोट 2 में लगी आग, नोट सीरीज पर बैन

हमें फॉलो करें विमान में सैमसंग नोट 2 में लगी आग, नोट सीरीज पर बैन
नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (20:26 IST)
नई दिल्ली। सिंगापुर से चेन्नई आ रहे इंडिगो के एक विमान में शुक्रवार को लैंडिंग के समय एक सैमसंग नोट 2 फोन में आग लग गई। यात्रियों की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा टल गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने तत्काल प्रभाव से विमान में सैमसंग के नोट सीरीज के  किसी भी फोन के विमान में इस्तेमाल या चार्जिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

महानिदेशालय ने सैमसंग के अधिकारियों को 26 सितंबर को डीजीसीए में तलब भी किया है। सैमसंग के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि हमारे हमारे एक डिवाइस से संबंधित एक घटना  की जानकारी है। हम और जानकारी एकत्र करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क में हैं तथा  मामले की जाँच कर रहे हैं। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंडिगोने बताया कि उड़ान संख्या 6ई-054 के सुबह चेन्नई में उतरते समय यात्रियों को केबिन में कुछ जलने की बदबू आई। उन्होंने तुरंत केबिन क्रू को इसकी जानकारी दी। 
 
क्रू ने पाया कि सीट संख्या 23सी के ऊपर हैडबैग रखने के पैनल से धुआँ निकल रहा है। पायलट ने इसके बारे में एटीसी को जानकारी दी तथा केबिन क्रू ने इस बीच पाया कि एक बैग में रखे सैमसंग नोट-2 से धुआं निकल रहा है। उन्होंने नीचे की सीट से यात्रियों को दूसरी सीट पर हटाकर आग बुझाई और किसी बड़े हादसे को तत्काल टाल दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजनू की चप्पल से धुनाई (वीडियो)