Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

samsung galaxy s23 : गैलेक्सी सीरीज हुई लॉन्च, भारत में ही होगा निर्माण

हमें फॉलो करें samsung galaxy s23 : गैलेक्सी सीरीज हुई लॉन्च, भारत में ही होगा निर्माण
, गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (15:08 IST)
नई दिल्ली। द. कोरिया की स्मार्ट उपकरण कंपनी सैमसंग ने स्थानीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने महंगे गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन का निर्माण भारत में करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। भारत में गैलेक्सी एस23 श्रृंखला की आरंभिक पेशकश कीमत 75,000 रुपए से 1.55 लाख रुपए के बीच है।
 
वर्तमान में गैलेक्सी एस श्रृंखला के स्मार्टफोन वियतनाम स्थित कारखाने में बनाए जाते हैं और भारत में बिक्री के लिए कंपनी इनका आयात करती है। सैमसंग ने एक बयान में कहा कि भारत में बेचे जाने वाले सभी गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन कंपनी के नोएडा स्थित कारखाने में बनाए जाएंगे।
 
सैमसंग देश में ज्यादातर घरेलू मांग को नोएडा कारखाने में स्थानीय विनिर्माण के जरिए पहले से ही पूरा कर रही है। भारत में निर्मित गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन बेचने का निर्णय भारत के विनिर्माण और वृद्धि की कहानी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
 
कंपनी ने बुधवार को गैलेक्सी एस23 श्रृंखला के स्मार्टफोन के 4 मॉडल पेश किए। ये फोन अत्याधुनिक कैमरा सेंसर से लैस हैं। पिछले साल पेश किए गए गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन की कीमत 72,999 रुपए से 1,18,999 रुपए के बीच थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update: कोरोना संक्रमण के 128 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, 1 की मौत