SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, नहीं कर सकेंगे पैसों का लेनदेन, बैंक बंद करने जा रहा है यह सर्विस...
						
		
			      
	  
	
			
			  
	  
      
								
			
				    		 , सोमवार,  3 दिसंबर 2018 (08:33 IST)
	    	       
      
      
		
										
								
																	स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाताधारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अब बैंक की चेकबुक आपके लिए बेकार हो जाएगी और आप चेक से लेनदेन नहीं कर पाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को इसके लिए मैसेज भेजना भी शुरू कर दिए हैं। इस मैसेज के अनुसार, नॉन सीटीएस चेक अगले महीने से स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	भारतीय रिजर्व बैंक ने करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देश देते हुए कहा था कि 1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करें। आरबीआई के निर्देश के पालन में बैंक ऐसे चेक को लेना पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं।
		बैंक अपने ग्राहकों को पुरानी चेक बुक सरेंडर करके नई सीटीएस (Cheque Truncation System) चेक बुक लेने की सलाह दे रहे हैं। एसबीआई ने ग्राहकों को भेजे संदेश में कहा है कि 12 दिसंबर से वह इस तरह के चेक स्वीकर नहीं करेगा। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो अपनी नई चेक बुक तुरंत मंगा लें।
		क्या है सीटीएस : हम अभी जिस चेक या चेकबुक का प्रयोग करते हैं वह पुराने तरीके की है, जबकि दुनिया के विकसित देशों में नए तरह के चेक इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इन्हें सीटीएस (Cheque Truncation System) या CTS कहा जाता है। आरबीआई अब भारत में इन्हीं का प्रयोग सुनिश्चित करने जा रही है।
								
								
								
										
			        							
								
																	
		यह मिलेगा फायदा : सीटीएस में चेक जल्द भुनाए यानी कैश करवाए जा सकते हैं। इसके अलावा चेक क्लीयरेंस के लिए अलग-अलग बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती। जब चेक क्लीयर कराना होता है तो सिर्फ एक कॉपी पेश की जाती है जो इलेक्ट्रॉनिक होती है यानी ग्राहक और बैंक दोनों की परेशानियां कम होंगी।
 
	    
  
	
 
	
				       
      	  
	  		
		
			
			  अगला लेख
			  