Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WhatsApp पर Status Update करने और देखने वालों को कंपनी देने वाली है यह बड़ी खुशखबर

हमें फॉलो करें WhatsApp पर Status Update करने और देखने वालों को कंपनी देने वाली है यह बड़ी खुशखबर
, शनिवार, 20 अगस्त 2022 (17:27 IST)
Status बदलना हर किसी को बहुत पसंद है। उतन ही लोगों को Status देखना भी। अगर आप भी अपने WhatsApp पर अपने दोस्तों के Status को देखते हैं तो आपके लिए खुशखबर है। एक खबर के मुताबिक WhatsApp एक ऐसे फीचर को लांच करने की योजना बना रहा है कि जो यूजर्स को चैट लिस्ट के भीतर ही स्टेटस अपडेट दिखाएगा।
 
अब तक यूजर वॉट्सऐप चैट लिस्ट में, सिंगल और डबल टिक के साथ मैसेज डिलीवरी स्टेटस और कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किया गया लास्ट मैसेज ही देख पाते हैं।

इसके अतिरिक्त मैसेजिंग ऐप यह भी दिखाता है कि प्राप्तकर्ता द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं। यह सारी जानकारी कॉन्टैक्ट नेम के अंदर दिखाई देती है। WhatsApp के नए फीचर ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे बदलने का प्लान बना रही है।
 
इस फीचर को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में रिपोर्ट किया गया था लेकिन अब WhatsApp ने इसे चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

जहां तक ​​उपलब्धता का सवाल है, ब्लॉग साइट का कहना है कि यह फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.22.18.17 के लिए WhatsApp बीटा पर उपलब्ध है। आईओएस यूजर्स को जल्द ही इस फीचर का एक्सेस मिलने की उम्मीद है।
 
कैसे काम करेगा नया फीचर : ऐप में फीचर आने पर WhatsApp यूजर्स को शेयर किए गए आखिरी मैसेज के बजाय कॉन्टैक्ट के नाम से स्टेटस अपडेट दिखाई देगा।

ब्लॉग साइट ने कहा कि जब कोई कॉन्टैक्ट एक नया स्टेटस अपडेट अपलोड करता है, तो यह चैट लिस्ट में भी दिखाई देगा। स्टेटस अपडेट देखने के लिए आपको बस उनकी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा।
 
यह उन लोगों को पसंद आएगा जो WhatsApp पर स्टेटस अपडेट शेयर करना पसंद करते हैं। ब्लॉग साइट ने कहा कि जो यूजर स्टेटस अपडेट करना या देखना पसंद नहीं करते, उनके पास मौजूदा सेटिंग पर वापस जाने का ऑप्शन होगा। बस इसके लिए ऑल स्टेटस अपडेट को ऑफ करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CONFIRMED : Apple का iPhone 14 सितंबर की इस तारीख को होगा लांच, इतनी होगी कीमत, यह फीचर्स हो सकता है खास