sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंगूठा दिखाकर ले जाइए सिम

Advertiesment
हमें फॉलो करें SIM
, मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (22:18 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने सिम खरीदने के लिए कागजों की फजीहत से बचने के लिए नई पहल शुरू की है। सिर्फ आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट की सहायता से सिम कार्ड आप खरीद सकते है।  सरकार ने e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) सर्विस की शुरुआत की है। 
इसकी मदद से सिम के लिए एप्लीकेशन और ऑथेंटिकेशन ऑनलाइन किया जाएगा। ऐसे में कस्टमर को कम समय में एक्टिवेट सिम मिल सकेगी। e-KYC में यूजर को अपना आधार नंबर और बॉयोमैट्रिक इंप्रेशन ( अंगूठे का सत्यापन) देना होगा। आधार नंबर की मदद से यूजर का नाम और पता जैसी जानकारियां टेलीकॉम कंपनियां को प्राप्त हो सकेगा। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारी बारिश से शहर हुआ जलमग्न