Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में बढ़ी स्मार्ट फोन की ब्रिकी, पहली तिमाही में बना रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें भारत में बढ़ी स्मार्ट फोन की ब्रिकी, पहली तिमाही में बना रिकॉर्ड
नई दिल्ली , सोमवार, 14 मई 2018 (21:26 IST)
नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन की बिक्री (उठाव) इस साल के पहले 3 महीने में 11 प्रतिशत बढ़कर 3 करोड़ इकाई पर पहुंच गई, जो कि पहली तिमाही के लिए रिकॉर्ड है। अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार 2017 की पहली तिमाही में लगभग 2.7 करोड़ स्मार्टफोन भेजे गए थे।

आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार शियोमी ने लगातार दूसरी तिमाही स्मार्टफोन बाजार में 30.3 प्रतिशत भागीदारी के साथ अव्वल स्थिति बनाए रखी। इस दौरान सैमसंग की 25.1 प्रतिशत, ओपो की 7.4 प्रतिशत, वीवो की 6.7 प्रतिशत ट्रांसियान की 4.6 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

हालांकि पूर्व तिमाही की तुलना में स्मार्टफोन बाजार लगभग स्थिर रहा। इसके अनुसार शियोमी ने ऑफलाइन माध्यम के विस्तार तथा अपने रेडमी 5ए व रेडमी नोट-5 जैसे मॉडल की बदौलत अग्रणी स्थिति बनाए रखी, वहीं हॉनर, आईवूमी तथा टेनोर ने ऑनलाइन बिक्री के जरिए अपनी बाजार भागीदारी का विस्तार किया।

फर्म का कहना है कि आलोच्य तिमाही में कुल स्मार्टफोन बिक्री में ऑनलाइन माध्यमों के जरिए बिक्री का हिस्सा 34.2 प्रतिशत रहा। इसके अनुसार 40,000 रुपए व इससे अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन बाजार खंड में इस दौरान 68 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। इसमें कहा गया है कि 27,000-40,000 रुपए कीमत वाले खंड में वन प्लस की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक रही। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में बना आईपीएल का सबसे कम स्कोर, बेंगलुरु को जीत के लिए मिला 89 रनों का लक्ष्य