Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Smartphone explosion : मोबाइल में धमाका, कई लोग घायल, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Smartphone explosion : मोबाइल में धमाका, कई लोग घायल, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां
, बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (16:53 IST)
Smartphone explosion : नासिक जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन में जबदस्त धमाका हुआ। धमाका इतना भयानक था कि इससे पड़ोसी के घर की खिड़की के शीशे टूट गए। पास खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 3 लोग घायल हो गए। इसमें एक हालात गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा नासिक के उत्तमनगर इलाके में हुआ। यह विस्फोट इतना तेज था कि एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के घरों की खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट की यह कोई पहली घटना नहीं है।

इससे पहले भी इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह के हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को सावधान रहने की आवश्यकता है।

आप अधिक देर तक मोबाइल को चार्जिंग के लिए न लगाएं। इसके साथ अपनी बैटरी को चेक करते रहें। अगर बैटरी फूल रही है तो इसे तुरंत रिप्लेस करें। मोबाइल को ज्यादा चार्ज करने के दौरान अक्सर बैटरी फट जाती है। कई बार ये गर्म होकर ब्लास्ट हो जाती है। Edited by :  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में एक तिहाई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर BJP ने बनाई बढ़त, बड़ा सवाल क्या बदलेगा माहौल?