कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से स्मार्ट फोन खरीदने पर ग्राहकों को स्मार्ट फोन की बजाय बॉक्स में पत्थर और विम बार मिले थे।
मुंबई के लक्ष्मीनारायण कृष्णमूर्ति ने स्नेपडील से स्मार्टफोन ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें पैकेट में स्मार्टफोन की बजाय विम बार की टिकिया डिलीवर हुई थी। लक्ष्मीनारायण ने इसे लेकर फेसबुक पर पोस्ट भी किया था।
इस पूरी घटना की जानकारी जब साबुन निर्माता कंपनी को लगी तो उन्होंने कृष्णमूर्तिं को खेद पत्र के साथ नया मोबाइल गिफ्ट किया। इसके साथ उन्होंने प्रोडक्ट भी गिफ्ट किए हैं। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार पत्र भेजने वाली कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड थी।
पत्र में कंपनी ने लिखा कि हमें खेद है कि इस घटना में हमारी कंपनी के ऑइकॉन ब्रांड का प्रयोग किया गया। इस घटना से आप आहत होंगे, इसलिए कंपनी की तरफ से छोटा सा तोहफा। इसे लेकर लक्ष्मीनारायण कृष्णमूर्ति ने फेसबुक पर पोस्ट भी किया है।