सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर एक बार फिर करीब 2 घंटे तक डाउन रही। इस दौरान उसके यूजर्स ट्वीट करने के लिए परेशान होते रहे। हालांकि अब उसकी सर्विस फिर बहाल हो गई।
कई देशों में भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम 7 बजे अचानक ट्विटर की सेवाएं ठप हो गई। यूजर लॉगइन नहीं कर पा रहे थे और जो पहले से लॉगइन थे वे भी ट्वीट करने में असफल हो रहे थे।
इसे लेकर सोशल मीडिया कंपनी ने बयान भी जारी किया। ट्विटर ने कहा, आपमें से कई लोगों के लिए ट्विटर काम नहीं कर रहा है, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा, हमारे आंतरिक सिस्टम में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है। फिलहाल सुरक्षा टूटने या हैकिंग का कोई सबूत नहीं मिला है।