Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्विटर हुआ इस बंधन से मुक्त, यू़ज़र खुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Twitter
, बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (15:10 IST)
सोशल मीडिया में खबरों और किसी भी विषय पर विचार व्यक्त करने का ट्विटर बहुत बड़ा और तेज मंच बन गया है। ट्विटर पर 140 शब्दों की कई बार विचार व्यक्त करने में एक बड़ी परेशानी बन रही थी, लेकिन अब ट्विटर इसमें थोड़ी राहत दे दी है । अब ट्वीट करने फोटो, वीडियो को कैरेक्टर के रूप में नहीं गिनेगा। 
वर्ष 2006 में लांच हुआ ये सोशल प्लेटफॉर्म हमेशा से ही अपने 140 शब्दों की लिमिट से ही जाना जाता रहा है। ट्विटर के इस निर्णय के बाद ट्विटर को एक नए प्रोडक्ट के रूप में देखा जा सकता है। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि कम शब्द सीमा ट्विटर की यूएसपी भी है।  
 
ट्विटर पर किसी भी ट्वीट के लिए 140 कैरेक्टर लिमिट है। इस लिमिट में फोटो, जीआईएफ  इमेज और वीडियो भी शामिल होते हैं। अगर आप किसी फोटो के साथ ट्वीट करते हैं तो आपके पास करीब 118 कैरेक्टर होते हैं| आमतौर पर 22 कैरेक्टर फोटो के होते हैं| ट्विटर के इस ऐलान के बाद आने वाले कुछ हफ्ते में ट्वीट करने पर फोटो और वीडियो के साथ आपको 140 कैरेक्टर मिलेंगे। इससे ज्यादातर ट्विटर यूजर्स को राहत मिलेगी, क्योंकि इसके लिए पहले से लोग शिकायत करते रहे हैं।
webdunia
योजना का उद्देश्य यूजर्स की संख्या बढ़ाना :  ट्विटर के मौजूदा यूजर्स 30 करोड़ से भी अधिक हैं जबकि फेसबुक के 140 करोड़ यूजर्स हैं। ट्विटर के इस गैप को भरने के लिए कई बदलावों की संभावना जताई जा रही है। कंपनी की यह कोशिश यूजर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए की जा रही है।
 
ट्विटर का फायदा या नुकसान : ट्विटर को उसकी 140 कैरेक्टर की शब्द सीमा के कारण ही जाना जाता है। इस बदलाव उसकी यूएसपी प्रभावित हो सकती है। इसकी यूएसपी बड़े प्रभावित हो, लेकिन लिमिट हटने से विज्ञापनदाता इसका फायदा उठा सकते है। वे ज्यादा जगह में बेहतर तरीके से अपना ब्रांड प्रमोट कर सकते हैं। कम शब्द सीमा से ट्विटर हर सेकंड अपडेट रहता था, लेकिन अब लिमिट खत्म होने से इतनी तेजी से अपडेट नहीं हो सकेगा। कुछ सेकंड्‍स में ट्‍वीट होने से ट्रेंडिंग की लिस्ट में ट्रेंड करना आसान होता था, लेकिन नए बदलाव ट्रेंडिंग लिस्ट में थोड़ी परेशानी आ सकती है। इस बदलाव से ट्विटर और यूजर्स को कितना फायदा होगा यह तो इसके प्रयोग के परिणाम के बाद ही पता चल सकेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहीदों की विधवाओं ने मांगे 180 पाक सैनिकों के सिर