Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेलेंटाइन डे पर दूरसंचार कंपनियों ने टि्वटर पर किया 'प्रेमालाप'

हमें फॉलो करें वेलेंटाइन डे पर दूरसंचार कंपनियों ने टि्वटर पर किया 'प्रेमालाप'
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (22:24 IST)
नई दिल्ली। एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ कानूनी और जुबानी जंग में उलझी दूरसंचार कंपनियों ने मंगलवार को वेलेंटाइन डे पर एक-दूसरे को ‘प्रेम संदेश’ भेजे और शुभकामनाएं दीं। इसका जरिया बना सोशल मीडिया मंच टि्वटर।
दरअसल इसकी शुरुआत मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो ने की। जियो ने सुबह-सुबह अप्रत्याशित ढंग से अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘प्रिय एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर, आपको जियो की ओर से प्रेम भरा ‘हैप्पी वेलेंटाइन डे’।’ कंपनी ने इसके साथ ही हैशटैग विदलव्रफॉमजियो लिखा।
 
छह घंटे में इस संदेश को 3,000 से अधिक बार रिट्वीट किया गया। एयरटेल ने इस संदेश का जवाब देते हुए लिखा, ‘हमारी भी ऐसी ही भावना है रिलायंसजियो। क्योंकि हर इक फ्रेंड जरूरी होता है।’ इस ट्वीट में वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर को भी जोड़ा गया।
 
आइडिया ने भी ट्वीटर का जवाब देते हुए लिखा, ‘रिलायंस जियो आपको भी मुबारक। जानकर खुशी हुई कि आज फिजाओं में मुहब्बत है।’ वहीं एयरसेल ने आइडिया को एक तरह से रिझाते हुए लिखा, ‘सरजी, कहीं न कहीं हमने करोड़ों लोगों के जीवन में ‘सबसे बड़ा छोटा बदलाव’ किया है।’ 
 
यह अलग बात है कि वास्तविकता में इन कंपनियों विशेषकर रिलायंस जियो व बाकी कंपनियों की कहीं बन नहीं रही है। बल्कि आपस में ठनी हुई है और वे जुबानी जंग के साथ-साथ अदालतों व अन्य मंचों पर एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं।
 
रिलायंस जियो बाजार में अपनी शुरुआत के साथ ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर जैसी पुरानी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों के साथ उलझी हुई है। एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं की शिकायत दूरसंचार विभाग और दूरसंचार नियामक ट्राई समेत कई मंचों पर की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा के राज में तो गुंडई होती है : ‍ अनिता श्रीवास्तव