कोलकाता। प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन वित्त वर्ष 2018 के आखिर तक अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार समूचे कोलकाता महानगर में कर लेगी। वोडाफोन इंडिया के व्यापार प्रमुख (कोलकाता) अरविंदर सिंह सचदेव ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘इस समय कोलकाता में 4जी कवरेज 90 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2017-18 के आखिर तक इसे पूरी तरह कवर कर लिया जाएगा।’ शेष पश्चिम बंगाल के बारे में उन्होंने संवाददाताओं से कहा है कि 1290 कस्बों को 4जी नेटवर्क के दायरे में लाया गया है। अब इस संख्या को दोगुना करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने सर्किल में अपने बुनियादी ढांचा नेटवर्क में सुधार के लिए बीते साल 1300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। (भाषा)