नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी वोडाफोन इंडिया ने डिजिटल भुगतान को सरकार को गति देने के मद्देनजर डिजिटल पेमेंट सोल्यूशन वोडाफोन एम पैसा पे मंगलवार को पेश किया।
कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि वोडाफोन एम पैसा पे के द्वारा मर्चेन्ट एवं रीटेलर सरलता से डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए पहले इसका ऐप डाउनलोड करना होगा और उसके जरिए उपभोक्ता एम पैसा वॉलेट, बैंक खाते, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकेगा।
कंपनी ने कहा कि उसने वर्ष 2013 में वोडाफोन एम पैसा के लांच के साथ वित्तीय एवं डिजिटल समावेशन की दिशा में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी और अब तक देशभर में 84 लाख उपभोक्ता बन चुके हैं और तकरीबन 1.30 लाख आउटलेट पर सेवा उपलब्ध है।
एम पैसा पे के लांच के साथ मर्चेन्ट एवं रीटलरों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके द्वारा डिजिटल भुगतान को आसान बनाया जा सकेगा और लाखों उपभोक्ता डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित होंगे। (वार्ता)