Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर
webdunia

कृति शर्मा

, बुधवार, 29 जनवरी 2025 (17:39 IST)
What is Deepseek : AI मॉडल डीपसीक ने पिछले 2-3 दिनों में शेयर मार्केट और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की दुनिया को हिला कर रख दिया है। इसकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि अमेरिकी शेयर मार्किट में अचानक भारी गिरावट आई। अमेरिकी चिप निर्माता एनवीडिया को 600 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। नास्‍डैक (NASDAQ) कम्पोजिट इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा गिर गया। वहीँ, शंघाई कंपोजिट 0.2 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग 0.7 प्रतिशत चढ़ा। इस एप ने AI की दुनिया में पिछले कुछ दिनों में क्रांति ला दी है जिसकी चर्चा इस वक्त हर जगह है। आइए जानते हैं कि क्या है डीपसीक और इस से जुडी हर एक जानकारी
 
क्या है Deepseek?
Deepseek एक चीनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप है जो ओपन-सोर्स large language models LLM) विकसित करता है। डीपसीक एप को Chatgpt, Open AI, Google Gemini के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है और इसकी पॉपुलैरिटी इसलिए भी और बढ़ी क्योंकि ये दूसरे AI मॉडल की तरह अपने यूजर को चार्ज नहीं करता। यूजर इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप ने अमेरिका और चीन के बीच 'AI War' छेड़ दिया है।

अमेरिका में ऐपल ऐप स्टोर पर यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला फ्री ऐप बन गया है। इसकी क्षमता ज्यादा और लागत कम है, इसे सिर्फ 5.6 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया है। यह जटिल से जटिल समस्याओं का भी समाधान कर सकता है और दूसरे AI Models को कड़ी टक्कर दे रहा है।

दो मॉडल जिनकी सिलिकॉन वैली के अधिकारियों सहित दुनिया भर में लोगों ने खूब तारीफ़ की वो है, डीपसीक-वी3 और डीपसीक-आर1 (DeepSeek-V3 and DeepSeek-R1)

सिलिकॉन वैली के सबसे प्रभावशाली तकनीकी उद्यम पूंजीपतियों (Venture Capitalists) में से एक, मार्क आंद्रेसेन (Marc Andreessen) ने मॉडल को “AI’s Sputnik moment” कहा। वहीँ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने चेतावनी दी है कि डीपसीक का राइज सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) के लिए एक "Wake Up" है।
 
किसने बनाया डीपसीक? 
डीपसीक को दिसंबर 2023 में 39 वर्षीय लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) ने बनाया, जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सूचना इंजीनियरिंग (Electronic Information Engineering) और कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) में झेजियांग विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन किया। वह क्वांटिटेटिव हेज फंड हाई फ़्लायर (Quantitative Hedge Fund High Flyer) के सीईओ भी हैं।

इसका मॉडल कम उन्नत और कम कंप्यूटर चिप्स का उपयोग करके बनाया गया था। यह हांग्जो में एक रिसर्च लैब में डेवेलप किया गया है। यह क्वांटेटिव फाइनेंस में भी एक्सपर्ट है।  

webdunia
 
कैसे करें इसका इस्तेमाल? 
Chatgpt और Google Gemini जैसे बड़े मॉडल्स को टक्कर देने वाले डीपसीक एप को आप वेबसाइट के थ्रू भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे मुफ्त में डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको साइन अप करना होगा।


एक यूजर ने एप पर रिव्यु लिखते हुए कहा कि 'डीपसीक एक असाधारण AI Tool है जो अद्वितीय सटीकता (Unparalleled Accuracy) और दक्षता (Efficiency) प्रदान करता है। इसका सहज इंटरफ़ेस और उन्नत क्षमताएं इसे डेटा विश्लेषण (Data Analysis) और निर्णय लेने के लिए गेम चेंजर बनाती हैं।  
 
वहीँ एक दूसरे यूजर ने लिखा 'डीपसीक विशेष रूप से Coding Projects के लिए एक अविश्वसनीय AI ऐप है। यह तेज़, विश्वसनीय है और इससे मुझे गणित का होमवर्क हल करने में बहुत मदद मिली। यह छात्रों, पेशेवरों या स्मार्ट सहायक की आवश्यकता वाले किसी भी व्यक्ति के लिए बिल्कुल सही है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चांदी के कलश में क्यों लंदन भेजा गया था हजारों लीटर गंगाजल, जानिए रोचक कहानी