Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RailOne पर सुपर डिस्काउंट, ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट पर मिलेगी भारी छूट, जानिए कैसे करें डाउनलोड

Advertiesment
हमें फॉलो करें RailOne App app

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 2 जुलाई 2025 (17:35 IST)
Super App RailOne : यात्रियों की सुविधा और स्मार्ट ट्रैवल अनुभव को बढ़ाने के लिए रेलवे ने अपना सुपर ऐप RailOne लॉन्च कर दिया है। यूजर्स के लिए RailOne ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर early access मोड में उपलब्ध है। 
RailOne App पर कौनसी सुविधाएं मिलेंगी
Aadhaar आधारित लॉगिन सुविधा। आरक्षित और अनारक्षित टिकट। प्लेटफार्म टिकट। ट्रेनों के बारे में पूछताछ। पीएनआर स्टेटस चेक। ट्रैवल प्लानिंग। R-Wallet (रेलवे का ई-वॉलेट)। mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन। टिकट कैंसिलेशन और रिफंड। रेल मदद सेवाएं। ट्रेन में खाना। ट्रेन जर्नी फीडबैक। 
 
कैसे करें डाउनलोड
RailOne ऐप को आप Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। लॉगिन प्रक्रिया में आपको केवल mPIN या बायोमेट्रिक ऑप्शन से प्रवेश करना होगा। इससे पासवर्ड याद रखने की परेशानी खत्म हो जाती है। नए यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी बहुत ही सरल रखी गई है। इसमें केवल आवश्यक जानकारी ही मांगी जाती है। 
RailOne मिलेगी छूट
रेलवे के RailOne ऐप आ जाने के बाद पैसेंजर्स को अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि RailOne के ही प्लेटफॉर्म पर आपका ट्रेन यात्रा से जुड़ा हर काम हो जाएगा। RailOne के ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको छूट भी मिलने वाली है। 
 
RailOne पर टिकट बुक करना लोगों के लिए आसान होने वाला है।  यूजर्स के लिए रेलवे ने अपने ऐप पर ही वॉलेट सर्विस दे रखी है। इसका नाम R-Wallet है। इसके जरिए टिकट बुक करने पर लोगों डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक RailOne से अनरिजर्व या प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने पर लोगों को 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में जून में 20 फीसदी बढ़ीं भर्तियां, दूसरी श्रेणी के शहरों का रहा बड़ा योगदान