व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग का इंतजार अभी भी जारी है, लेकिन आने वाली सर्विस के कुछ फीचर ऑनलाइन लीक हुए हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार इन फीचरों में कॉल विया स्काइप, इसके अलावा और भी कई फीचर हैं जैसे कॉल होल्ड, कॉल म्यूट, कॉल बैक, कॉल बैक मैसेज, कॉल मी इन टेन मिनट, कॉल नोटीफिकेशन, कॉल लॉग के लिए स्क्रीन बदलें, जैसे फीचर लीक हुए हैं।
इसके इलावा एक और फीचर 'ड्राइविंग मोड' का नाम सुनने को मिला है, यह फीचर जब लोग ड्राइविंग कर रहे होंगे उस दौरान अपने आप पूरे मैसेज पढ़ देगा। (एजेंसियां)