Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स ला रहा है। Whatsapp की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर में करीब 1 बिलियन लोग इस सोशल मैसेजिंग ऐप का प्रयोग कर रहे हैं। अब वह नया चैलेंज लेकर आया है। इसके टॉप 5 विजेताओं को करीब 1.8 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।
भारत में उद्यमियों और छोटे व्यापारियों प्रोत्साहित करने के लिए WhatsApp ने 'स्टार्टअप इंडिया-व्हाट्सऐप ग्रांड चैलेंज' की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत कंपनी शीर्ष पांच स्टार्टअप्स को कुल 2,50,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 80 लाख) देगी।
Whatsapp के मुताबिक 'भारत की स्थानीय समस्याओं को सुधारने और बड़े स्तर पर सामाजिक-आर्थिक प्रभाव डाल सकने वाले आइडिया और बिजनस मॉडल के साथ उद्यमी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जो 10 मार्च 2019 तक चलेंगे। सभी ऐप्लीकेशन्स का मूल्यांकन एक स्वतंत्र कमेटी करेगी। जीतने वाले 5 आइडियाज को इनाम दिया जाएगा। इसके इनाम की घोषणा 24 मई को होगी।