Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाट्‍सएप ला रहा है ये नए फीचर्स

हमें फॉलो करें व्हाट्‍सएप ला रहा है ये नए फीचर्स
, मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (11:39 IST)
सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप नए फीचर्स ला रहा है। फिलहाल इनकी टेस्टिंग चल रही है। इनकी टेस्टिंग सक्सेक रहती है तो जल्द ही इन्हें लांच कर दिया जाएगा। इन फीचर्स में टैप टू अनब्लॉक यूज़र, प्राइवेट रिप्लाई, पिक्चर इन पिक्चर हैं।
 
पिक्चर इन पिक्चर : यह फीचर खासकर वीडियो चैट के दौरान फोन पर दूसरे काम करने के लिए है। इस नए फीचर में वीडियो चैट के लिए अलग से एक PiP विंडो नजर आएगी, जिस पर वीडियो चैट होगी। मेन विंडो पर बाकी काम होते रहेंगे।
 
टैप टू अनब्लॉक यूजर : इसमें यूजर्स टैप और होल्ड करके किसी ब्लॉक्ड नंबर को अनब्लॉक कर सकेंगे और मैसेज भेज सकेंगे।
 
प्राइवेट रिप्लाई  : इस नए फीचर के चलते यूजर ग्रुप चैट में किसी यूजर को एक क्लिक साथ प्राइवेट मैसेज कर सकेगा। फिलहाल फीचर बीटा वर्ज़न पर ही उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा-संघ को दी यह सलाह