सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के ऐलान के बाद वह यूजर्स की आलोचनाओं के घेरे में है। प्राइवेसी और पॉलिसी को लेकर व्हाट्सऐप ने सफाई भी दी है। यूजर्स भी दूसरे सोशल मैसेजिंग ऐप डाउनलोड कर रहे हैं।
अब WhatsApp ने ऐलान किया है कि वह तीन महीने के लिए इसे टाल रही है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस पॉलिसी को लेकर यूजर्स में भ्रम की स्थिति है। WhatsApp ने कहा कि लोगों के भ्रम में और गलत जानकारियों के आने के कारण नीतियों को थोड़े समय के लिए टाला जा रहा है। कंपनी ने कहा कि प्राइवेसी-पॉलिसी के लिए किसी के भी WhatsApp अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा। इस तरह की योजना कभी थी ही नहीं।
कंपनी के मुताबिक 15 मई को कंपनी द्वारा एक नया अपेडट वर्जन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लोगों के भ्रम को दूर किया जा सके। कंपनी का कहना है कि 8 फरवरी के दिन किसी को WhatsApp अकाउंट दिलीट या सस्पेंड नहीं करना होगा। व्हाट्सएप पर प्राइवेसी और पॉलिसी कैसे काम करती है इसके लिए हम बहुत कुछ करने जा रहे हैं।