Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lockdown में Whatsapp के हैक होने का खतरा, अपनाएं ये Tips

हमें फॉलो करें Lockdown में Whatsapp के हैक होने का खतरा, अपनाएं ये Tips
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (18:57 IST)
कोरोना से लड़ाई में देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। घर बैठे लोग एक-दूसरे से जुड़ने से लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp का उपयोग भी खूब किया जा रहा है, लेकिन Whatsapp के हैक होने का खतरा भी बढ़ गया है। Spyware के भी मामले सामने आ रहे हैं, जिससे बचने के लिए यूजर्स को अपना अकाउंट सुरक्षित रखना आवश्यक है।
 
अपनाएं ये फीचर : Whatsapp ने ऐप में ऐसे सिक्योरीटी फीचर्स दिए हैं जिनके इस्तेमाल से डेटा को प्रोटेक्ट बनाया जा सकता हैं। ऐसा ही एक फीचर है टू-स्टेप वेरिफिकेशन Two Step Verification। इस फीचर से अकाउंट को हैक होने से बचाया जा सकता हैं। इस फीचर से डेटा की सिक्योरिटी को और बेहतर बना सकते हैं। इस फीचर के ऐक्टिवेट होने पर फोन रीसेट या सिम बदले जाने पर Whatsapp अकाउंट में लॉगइन करने के लिए 6 अंकों वाले एक पासकोड की आवश्यकता होगी।
  
ऐसे करें फीचर को एक्टिवेट : टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऐक्टिवेट करने के लिए Whatsapp ओपन कर सेटिंग्स में जाएं। अकाउंट सेक्शन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर दें। ऐसा करने के बाद 6 अंक का PIN डालना होगा। पिन कन्फर्म करने के बाद Whatsapp एक E-Mail अड्रेस ऐड करने के लिए कहेगा।

इस ई-मेल एड्रेस का प्रयोग पिन भूलने पर उसे रीसेट करने के लिए किया जा सकता है। ईमेल अड्रेस में कोई चूक न हो क्योंकि Whatsapp इसे वेरिफाइ नहीं करता। ऐसे में अगर गलत ईमेल एंटर करते हैं, तो टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन भूलने पर उसे रीसेट करना मुश्किल हो जाएगा। ई-मेल एड्रेस देना या न देना आप पर निर्भर है। इस स्टेप को आप छोड़ भी सकते हैं। 
 
फिंगरप्रिंट फीचर का प्रयोग : अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए फिंगरप्रिंट फीचर का भी प्रयोग किया जा सकता है। इस फीचर की सहायता से Whatsapp अकाउंट को फिंगरप्रिंट से सिक्योर कर सकते हैं। इसे इनेबल करने के लिए सेटिंग्स में दिए गए अकाउंट ऑप्शन में जाएं और प्रिवेसी पर टैप करें।

यहां सबसे आखिर में फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे टॉगल ऑन कर एक्टिवेट किया जा सकता है। इन फीचर्स का प्रयोग कर आप Whatsapp को सुरक्षित बना सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंडीगढ़ में Corona virus से 6 माह की बच्ची की मौत