Whatsapp ने आखिरकार पिछले हफ्ते स्टीकर का फीचर जारी कर दिया है, लेकिन बहुत से यूजर्स के पास अभी ये फीचर नहीं पहुंचा है। Whatsapp ने स्टीकर फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। यदि आपके Whatsappपर स्टीकर फीचर नहीं आ रहा है तो आपको अपने Whatsapp को अपडेट करने की जरूरत है। Whatsapp का स्टीकर फीचर आईओएस वर्जन व्हाट्सएप 2.18.100 और एंड्रॉयड पर Whatsapp वर्जन 2.18.327 पर मिल रहा है।
व्हाट्सएप ने इस बात की पुष्टि की है कि आने वाले कुछ हफ्तों में सभी Whatsapp यूजर्स (एंड्रॉयड और आईओएस) को स्टीकर फीचर मिलने लगेगा। इसके बाद यूजर्स अपनी बातचीत में फेसबुक मैसेंजर की तरह ही इस फीचर का भी प्रयोग कर सकेंगे।
नया स्टीकर आइकन आपको इमोजी आइकन की तरह ही की-बोर्ड पर नजर आएगा। Whatsapp स्टीकर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट एंड्रॉयड या आईओएस वर्जन होना चाहिए। आप व्हाट्सएप का लेटेस्ट बीटा वर्जन गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम या एपीके मिरर से डाउनलोड कर सकते हैं।
अपना Whatsapp अपडेट करने के बाद आप कोई भी चैट खोल लें। इसके बाद आपको टेक्स्ट फील्ड में स्टीकर का आइकन नजर आएगा (आईओएस) जबकि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के इमोजी आइकन में ही यूजर्स को स्टीकर आइकन नजर आएगा।
आपको स्टीकर ओपन करने के लिए '+' के साइन पर क्लिक करना होगा, जो ऊपर की ओर दिखाई देगा। जहां आपको Whatsapp स्टीकर पैक मिलेगा। इन स्टीकर को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को इन पैक्स पर क्लिक करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप इन स्टीकर्स का प्रयोग कर सकते हैं।