सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अब जल्द ही नया फीचर आने वाला है। WhatsApp इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। Disappearing Messages Feature नाम के इस फीचर से यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे। इस फीचर की सहायता से तय समय-सीमा के बाद Message अपने आप गायब हो जाएगा।
इस फीचर को हाल ही में WhatsApp के एंड्रॉयड पब्लिक बीटा वर्जन v2.19.275 पर देखा गया है। बीटा वर्जन के लिए यह टेस्टिंग स्टेज में है।
WhatsApp कुछ दिनों पहले अपने एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए एक नए फीचर को रोल आउट किया था। WhatsApp के इस नए फीचर की मदद से यूजर स्टेटस स्टोरी को सीधे फेसबुक स्टोरी और अन्य ऐप्स पर शेयर कर सकते हैं।
WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp सक्रिय रूप से इस फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर आने वाले दिनों में बग-फ्री रूप से WhatsApp अपडेट के साथ जारी जा सकता है।
इस फीचर में जिस भी चैट को 'डिसअपीयर्ड' मार्क किया जाएगा वह तय की गई समय-सीमा के बाद गायब हो जाएगा। WhatsApp यूजर को सबसे पहले ग्रुप इंफो में जाकर Disappearing Messages को ऐनेबल करना होगा।
'डिसअपीयरिंग मैसेज' का यह नया फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा जो WhatsApp पर सेंसिटिव डिटेल्स शेयर करते हैं।