मोबाइल फोन विनिर्माता शिओमी (Xiaomi) इंडिया ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपभोक्ताओं को 5जी सेवा ट्रू 5जी की पेशकश करने के लिए इस दूरसंचार सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की मंगलवार को घोषणा की।
शिओमी ने बयान में कहा कि रिलायंस जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध ट्रू 5जी सेवा के इस्तेमाल लायक बनाने के लिए उसके स्मार्टफोन धारकों के पास सॉफ्टवेयर अपडेट भेज दिया गया है।
इस अपडेट को डाउनलोड करने के बाद शाओमी के विभिन्न स्मार्टफोन मॉडल में रिलायंस की 5जी सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, यह सुविधा कंपनी के शिओमी और रेडमी ब्रांड वाले 5जी-समर्थित फोन में ही उपलब्ध होगी।
शाओमी इंडिया के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने कहा कि इस कदम से उसके उपभोक्ता रिलायंस जियो की 5जी सेवा का आनंद उठा पाएंगे।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि इस भागीदारी के तहत शिओमी के सभी आगामी 5जी फोन में स्टैंडअलोन (एसए) कनेक्टिविटी शुरू से ही उपलब्ध कराई जाएगी। Edited by Sudhir Sharma