Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मात्र 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी स्मार्टफोन की बैटरी, आ रही है धमाकेदार टेक्नोलॉजी

हमें फॉलो करें मात्र 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी स्मार्टफोन की बैटरी, आ रही है धमाकेदार टेक्नोलॉजी
, मंगलवार, 26 मार्च 2019 (21:52 IST)
अगर आप बार-बार फोन की बैटरी चार्ज करने से परेशान हैं तो इससे जल्द ही राहत मिलने वाली है। Xiaomi ने 100 वॉट के सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी के बारे में दावा किया है कि इससे 4000 एमएएच की बैटरी को मात्र 17 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
 
कंपनी ने इस चार्जिंग का एक वीडियो भी शेयर किया है। Xiaomi के सीईओ लिन बिन ने ये वीडियो शेयर किया है। कंपनी इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को वीवो की वीओओसी चार्जिंग के मुकाबले तैयार कर रही है। रेडमी के प्रमुख लु विबिंग ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी का प्रोडक्शन तेजी से हो रहा है और इसे सबसे पहले रेडमी फोन में प्रयोग किया जाएगा।
 
Xiaomi ने 100 वॉट की सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी की घोषणा वीबो पर की। हालांकि कंपनी ने अभी इस टेक्नोलॉजी की अधिक जानकारी नहीं दी है। कंपनी के सीईओ लिन बिन ने इसका एक वीडियो शेयर किया। इसमेंफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को देखा जा सकता है।
 
Xiaomi की सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी की सहायता से 4000 एमएएच की बैटरी को 17 मिनट में चार्ज किया जा सकता है जबकि ओप्पो वीओओसी फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से इतने समय में 3700 एमएएच की बैटरी को 65 प्रतिशत ही चार्ज किया जा सकता है।
 
हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई है यह टेक्नोलॉजी कब तक बाजार में लॉन्च होगी या कब तक Xiaomi के स्मार्टफोन में नजर आएगी। हालांकि रेडमी प्रमुख ने वीबो पर जानकारी दी कि सुपर चार्ज टर्बो का प्रोडक्शन रेडमी टीम द्वारा तेजी से हो रहा है। माना जा रहा है कि रेडमी स्मार्टफोन में जल्द ही इस टेक्नोलॉजी को देखा जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Score : दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव क्रिकेट मैच...