Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूट्‍यूब से दूर हुए विज्ञापन, गूगल को अरबों का नुकसान!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Youtube
, गुरुवार, 23 मार्च 2017 (15:25 IST)
सान फ्रांसिस्को। एटीएंडटी, वेरिजोन और कई अन्य बड़े विज्ञापनदाता गूगल की यूट्यूब साइट  पर अपने मार्केटिंग अभियान को निलंबित कर रहे हैं। विज्ञापनदाता इस बात से परेशान हैं कि  यूट्यूब पर उनके ब्रांड को आतंकवाद और अन्य घृणित विषयों पर वीडियो के साथ दिखाया जा  रहा है। इस व्यापक बहिष्कार से गूगल के सामने अरबों डॉलर के नुकसान का खतरा पैदा हो  सकता है।
 
यूट्यूब की लोकप्रियता इसके बड़े और उदार लाइब्रेरी संग्रह के कारण है जिसमें टीवी क्लिप्स से  लेकर समलैंगिकों पर लोगों की कठोर समालोचना तक शामिल है। यूट्यूब पर विविध चयन  प्रक्रिया वीडियो के आगे विज्ञापन को दिखाने की अनुमति देती है, जो मार्केटर को अप्रिय लगती  है। गूगल के इसे रोकने के प्रयास के बावजूद भी ऐसा हो रहा है।
 
दरअसल, गूगल यूट्यूब वीडियो में विज्ञापन डालने के लिए ऑटोमेटेड प्रोग्राम पर निर्भर है,  क्योंकि इस काम को इंसानों के जरिए नहीं संभाला जा सकता। यूट्यूब पर हर मिनट 400 घंटे  के वीडियो पोस्ट होते हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ही गूगल ने घृणित, अक्रामक और  अपमानजनक विज्ञापन पर रोक लगाने के प्रयास की प्रतिबद्धता जताई थी।
 
गूगल के प्रमुख बिजनेस अधिकारी फिलिप शिंडलेयर ने मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा था  कि हम जानते हैं कि यह उन विज्ञापनदाताओं और एजेंसियों को अस्वीकार है, जो हम पर  विश्वास करते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमए की किताब में आपत्तिजनक टिप्पणी, बवाल