सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड ने मलेशिया सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के साथ वहाँ सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए कुशल पेशेवरों को तैयार करने के वास्ते एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।
इस करार के तहत कंपनी मलेशिया के मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन अरूमुगम पिल्लई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में अपने एनआईआईटी इंसाइड मॉडल को लागू करेगी। मलेशिया के पुलाउ पिनांग में जबातन तेनागा मानुशिया के महानिदेशक रोमली बिन एचजे हसन और एनआईआईटी के वैश्विक व्यक्तिक प्रशिक्षण व्यवसाय के अध्यक्ष जी. राघवन के बीच इस आशय के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
इस दौरान मलेशिया के मानव संसाधन मंत्रालय के महासचिव थामस जार्ज और मलेशिया के प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यावरण उप मंत्री और मलेशिया इंडियन कांग्रेस के उपाध्यक्ष एस. सोथमाथन मौजूद थे।
इस अवसर पर राघवन ने कहा कि इस सहमति पत्र के बाद मलेशिया के हजारों छात्र सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दक्षता हासिल कर पाएँगे।
गौरतलब है कि एनआईआईटी ने वियतनाम में अपने प्रशिक्षण व्यवसाय के विस्तार की घोषणा के बाद मलेशिया में अपना परिचालन शुरू किया है। कंपनी चीन में पहले ही अपने कारोबार का विस्तार कर चुकी है।