Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(महानंदा नवमी)
  • तिथि- माघ शुक्ल नवमी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-महानंदा नवमी, गुप्त नवरात्रि नवमी
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia

दर्शन की रीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें दर्शन की रीत
पुरुषों को भगवान की दाहिनी तरफ एवं स्त्रियों को भगवान की बायीं तरफ खड़े रहकर दर्शन करना चाहिए।

फिर मूल गर्भगृह (गभारे) के सामने, परमात्मा की प्रतिमा जहाँ पर हो, वहाँ खड़े रहकर दर्शन करना चाहिए।

बीचोंबीच खड़े रहकर दर्शन करने से पीछे से दर्शन-चैत्यवंदन करने वालों को बाधा पहुँचती है। अतः बाजू में खड़े रहकर दर्शन करें।

परमात्मा को तीन बार प्रणाम करें, सिर झुकाकर, सीना झुकाकर एवं कमर से झुकते हुए प्रणाम करें।

प्रणाम करते वक्त दोनों हथेलियों की खड़ी उँगलियों को आपस में खड़ी मिलाकर, अंजलि रचाकर, ललाट पर रखकर सिर झुकाएँ।

फिर भाव-विभोर बनकर प्रार्थना गाएँ/स्तुति करें :-

दर्शनं देवदेस्य, दर्शनं पाप नाशनं ।
दर्शनं स्वर्ग सोपानं, दर्शनं मोक्ष साधनं ॥
दयासिन्धु दयासिन्धु दया करना दया करना ।
मुझे कर्मों के बंधन से प्रभु जल्दी जुदा करना ।
मुझे गर पंख मिल जाए तो मैं तेरे पास आ जाऊँ ।
मुझे महावीर प्यारे हो, मैं तेरे में समा जाऊँ ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi