Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- माघ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्तरोहिणी व्रत, संत भाकरे महा. जन्म.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

श्री जी मैं थाने पूजन आयो

॥ भजन ॥

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्री जी मैं थाने पूजन आयो
श्री जी मैं थाने पूजन आयो, मेरी अरज सुनो दीनानाथ!
श्री जी, मैं थाने पूजन आयो॥1॥

जल चन्दन अक्षत शुभ लेके, तामें पुष्प मिलायो।
श्री जी, मैं थाने पूजन आयो॥2॥

चरु अरु दीप धूप फल लेकर, सुन्दर अर्घ बनायो।
श्री जी, मैं थाने पूजन आयो॥3॥

आठ पहर की साठ जु घड़ियाँ, शान्ति शरण तोरी आयो।
श्री जी, मैं थाने पूजन आयो॥4॥

अर्घ बनाय गाय गुणमाला, तेरे चरणन शीश झुकायो।
श्री जी, मैं थाने पूजन आयो॥5॥

मुझ सेवक की अर्ज यही है, जामन मरण मिटावो।
मेरा आवागमन छुटावो॥श्री जी, मैं थाने पूजन आयो॥6॥

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi