Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(षष्ठी तिथि)
  • तिथि- ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी/सप्तमी-(क्षय)
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- पंचक प्रारंभ/भद्रा/सर्वार्थसिद्धि योग
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia

सभी तरह के भय टालने, शत्रु को वश में करने हेतु

Advertiesment
हमें फॉलो करें भय शत्रु
हेतु- सभी तरह के भय टलते हैं... शत्रु वश में होता है।

वल्लगत्तुरंग-गज-गर्जित-भीमनादमाजौ बलं बलवतामपि भूपतीनाम्‌ ।
उद्यद्दिवाकर-मयूख-शिखापविद्धं त्वत्कीर्तनात्‌ तम इवाशु भिदामुपैति ॥ (42)

हिनहिनाते घोड़े... और चिंघाड़ते हाथियों के टोलों से युक्त राजाओं के अपार सैन्य के सामने केवल आपका नाम लेने से ही वे सब ऐसे तितर-बितर हो जाते हैं, जैसे अँधेरे के काफिले को सूरज की नजर लग जाए!

ऋद्धि- ॐ ह्रीं अर्हं णमो सप्पिसवीणं ।

मंत्र- ॐ नमो नमिऊण विषहर विषप्रणाशन-रोग शोक दोष-ग्रह कप्प द्रुमच्च जायई सुहनाम गहन सकल सुहदे ॐ नमः स्वाहा ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi