Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(नर्मदा जयंती)
  • तिथि- माघ शुक्ल षष्ठी-सप्तमी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत/मुहूर्त-मां नर्मदा जयंती, रथ, अचला सप्तमी, विश्व कैंसर दिवस
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

चोरी या डाके का उपद्रव दूरकरने हेतु

Advertiesment
हमें फॉलो करें चोरी या डाके का उपद्रव दूरकरने हेतु
हेतु- चोरी या डाके का उपद्रव दूर होता है।

आस्तां तव स्तवनमस्त-समस्त-दोषं त्वत्संकथाऽपि जगतां दुरितानि हन्ति ।
दूरे सहस्रकिरणः कुरुते प्रभैव पद्माकरेषु जलजानि विकासभाञ्जि ॥ (9)

ओह! आपकी स्तवना की बात क्या की जाए? आपके नाम का स्मरण या आपकी कथा-वार्ता भी समूचे दोषों का दहन कर डालती है... सूरज क्यों न सौ-सौ मील दूर रहा हो, पर उसकी कोमल किरणों का मधुर स्पर्श पाते ही सरोवर में शतदल कमल खिल जाते हैं!

ऋद्धि- ॐ ह्रीं अर्हं णमो अरिहंताणं णमो संभिण्णसोयाणं ह्राँ ह्रीं ह्रूँ फट् स्वाहा ।

मंत्र- ॐ ह्रीं श्रीं क्रौं क्लीं रः रः रः हं हः नमः स्वाहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi