Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वितीया तिथि)
  • तिथि- ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- सूर्य वृषभ संक्रांति/श्री नारद जयंती
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

जब महावीर ने दिया महानता का परिचय

- शिवकुमार गोयल

Advertiesment
हमें फॉलो करें भगवान महावीर
WD

भगवान महावीर भिक्षा प्राप्ति के लिए एक बस्ती में जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक निश्छल व परम सत्यवादी ग्रामीण किसान ने देखा तो वह रुका तथा झुककर दोनों हाथों से उनके चरण में स्पर्श किए।

महावीर ने तुरंत ग्रामीण के चरणों में अपना मस्तक झुका दिया।

एक महान विभूति को अपने पैरों में नतमस्तक होते देखकर किसान सकपका गया।

webdunia
FILE
उसने आंखों में आंसू लाते हुए हाथ जोड़कर कहा - 'अर्हंत, आप त्याग-तपस्या तथा ज्ञान के साक्षात भंडार हैं। मैंने ऐसे महान सद्‍गुणों की खान आपको नमन कर अपना जीवन धन्य किया। आपने मुझ जैसे अकिंचन किसान को नमन कर मुझे संकोच में क्यों डाला?'

भगवान महावीर बोले- 'तुम्हारी निश्छलता, तुम्हारी परम पवित्र आत्मा तथा तुम्हारी सत्यनिष्ठा मेरे तप से कम नहीं है। तुम्हारे सत्य को मैं अपने तप से महान मानता हूं, इसलिए मैंने नमन किया है।'

वहां उपस्थि‍त लोग भगवान महावीर की महान उदारता व निरभिमानता को देखते ही रह गए।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi