Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(त्रयोदशी तिथि)
  • तिथि- आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-भौम प्रदोष, मंगला तेरस, विजया-पार्वती व्रत
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

जैन समाज का सुगंध दशमी पर्व

मंदिरों में सजेंगी झाकियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुगंध दशमी पर्व
दिगंबर जैन समाज में पयुर्षण पर्व के अंतर्गत आने वाली दशमी को सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाता है। यह व्रत भाद्रपद शुक्‍ल दशमी को किया जाता है। इसे सुगंध दशमी के अलावा धूप दशमी भी कहा जाता है।

इस पर्व के तहत जैन धर्मावलंबी (स्‍त्री व पुरुष, बच्चे, बड़े-बुजुर्ग) मंदिरों में जाकर धूप अर्पित करते हैं। जिससे वायुमंडल सुगंधमय व स्‍वच्‍छ हो जाता है। इस दिन मंदिरों में विशेष साज-सज्जा के साथ आकर्षक मंडल विधान एवं मनोहारी झांकियों का निर्माण भ‍ी किया जाता है। इस अवसर पर सुगंध दशमी कथा का वाचन भी होता है।

webdunia
FILE


सुगंध दशमी व्रत का दिगंबर जैन की मान्‍यताओं में काफी महत्‍व है और स्त्रियां हर वर्ष इस व्रत को करती हैं। धार्मिक व्रत को विधिपूर्वक करने से अशुभ कर्मों का क्षय, शुभास्रव और पुण्‍यबंध होता है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही सांसारिक दृष्टि से उत्‍तम शरीर प्राप्‍त होना भी इसका व्रत फल बताया गया है।


webdunia
FILE


सुगंध दशमी के दिन हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील, परिग्रह इन पांच पापों के त्‍याग रूप व्रत को धारण करते हुए चारों प्रकार के आहार का त्‍याग, मंदिर में जाकर भगवान की पूजा, स्‍वाध्‍याय, धर्मचिंतन-श्रवण, सामयिक आदि में अपना समय व्‍यतीत करना चाहिए। इस दिन दस पूजाएं करें।


webdunia
FILE


सायंकाल में दशमुख वाले घट में दशांग धूप आदि का क्षेपण कर रात्रि को भजन आदि में अपना समय व्यतीत करना होता है।

उसके बाद दूसरे दिन प्रात:काल पूजा आदि करके पात्र दान कर पारणा किया जाता है। व्रत निर्विघ्‍न पूर्ण होने पर उद्यापन, मंदिर में मंडलजी मंडवा कर पूजन करा कर मंदिर में शास्‍त्र, उपकरण आदि श्रद्धानुसार भेंट किए जाते हैं

सुगंध दशमी (धूप दशमी) पर्व से संबंधित फोटो गैलरी देखने के लिए क्लिक करें....

मुक्तागिरी जैन ‍सिद्धक्षेत्र के फोटो देखें (क्लिक करें)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi