जैन समाज का सुगंध दशमी पर्व
मंदिरों में सजेंगी झाकियां
दिगंबर जैन समाज में पयुर्षण पर्व के अंतर्गत आने वाली दशमी को सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाता है। यह व्रत भाद्रपद शुक्ल दशमी को किया जाता है। इसे सुगंध दशमी के अलावा धूप दशमी भी कहा जाता है।
इस पर्व के तहत जैन धर्मावलंबी (स्त्री व पुरुष, बच्चे, बड़े-बुजुर्ग) मंदिरों में जाकर धूप अर्पित करते हैं। जिससे वायुमंडल सुगंधमय व स्वच्छ हो जाता है। इस दिन मंदिरों में विशेष साज-सज्जा के साथ आकर्षक मंडल विधान एवं मनोहारी झांकियों का निर्माण भी किया जाता है। इस अवसर पर सुगंध दशमी कथा का वाचन भी होता है।