Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- माघ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्तरोहिणी व्रत, संत भाकरे महा. जन्म.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

शक्ति एवं सौभाग्य बढ़ाने हेतु

Advertiesment
हमें फॉलो करें शक्ति एवं सौभाग्य बढ़ाने हेतु
हेतु- शक्ति एवं सौभाग्य बढ़ता है।

चित्रं किमत्र यदि ते त्रिदशांगनाभिर्नींत मनागपि मनो न विकार-मार्गम्‌ ।
कल्पान्त-काल-मरुता चलिताचलेन किं मंदराद्रि-शिखरं चलितं कदाचित्‌ ॥ (15)

इसमें ताज्जुबी क्या कि उन बेचारी अप्सराओं का जमघट भी आपके मनोजगत में विकार की रेखा न खींच पाया...! प्रलय का झंझावाती अनिल चाहे सब कुछ पटक दे... उखाड़ दे... पर मेरु पर्वत को हिलाने की क्षमता उस बेचारे में कहाँ से आएगी?

ऋद्धि- ॐ ह्रीं अर्हं णमो दसपुव्वीणं ।

मंत्र- ॐ नमो भगवती गुणवती सुसीमापृथ्वी-वज्रश्रृंखलामानसी-महामानस्यै स्वाहा ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi