Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- माघ शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्तरोहिणी व्रत, संत भाकरे महा. जन्म.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

सामूहिक क्षमावाणी 16 को

Advertiesment
हमें फॉलो करें सामूहिक क्षमावाणी 16 को
ND
दिगंबर जैन समाज के 11 दिवसीय दसलक्षण पर्व (पर्युषण) का समापन रविवार को होने जा रहा है। इस अवसर पर समाजजनों के प्रमुख आस्था के केंद्र काँच मंदिर से दोपहर 3.30 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यहीं पर मंगलवार को शाम 4 बजे सामूहिक क्षमावाणी का आयोजन भी होगा।

शोभायात्रा मल्हारगंज, टोरी कॉर्नर, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, कृष्णपुरा, यशवंत रोड, जवाहर मार्ग, नरसिंग बाजार होते हुए पुनः काँच मंदिर पहुँचेगी। इस अवसर पर श्रीजी के कलशाभिषेक व अन्य कार्यक्रम होंगे।

सुबह शांतिधारा, अभिषेक व पूजन के बाद भगवान वासुपूज्य स्वामी को निर्वाण लाड़ू चढ़ेगा। तत्पश्चात शोभायात्रा भी निकलेगी। 16 सितंबर को सामूहिक क्षमावाणी शोभायात्रा निकलेगी व तपस्वियों का बहुमान होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi