Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनाव परिणाम के बाद महबूबा ने चेताया, जम्मू कश्मीर सरकार के मामलों में दखल न दे केंद्र सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुनाव परिणाम के बाद महबूबा ने चेताया, जम्मू कश्मीर सरकार के मामलों में दखल न दे केंद्र सरकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (17:03 IST)
Mehbooba Mufti warned the center : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार को श्रीनगर में कहा कि केंद्र (center) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।ALSO READ: उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के नए मुख्‍यमंत्री, पिता फारुक ने दिया बड़ा बयान
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत पर बधाई दी : मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उसकी जीत पर बधाई देते कहा कि उनकी पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा कि मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बधाई देना चाहती हूं कि उन्होंने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया, न कि त्रिशंकु विधानसभा के लिए, क्योंकि लोगों को 5 अगस्त 2019 के बाद कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन समस्याओं के समाधान के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि अगर स्पष्ट जनादेश नहीं होगा तो कुछ अनिष्ट होगा।ALSO READ: AAP ने जम्मू कश्मीर में खाता खोल सभी को चौंका दिया
 
केंद्र फैसले से सबक ले : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा कि केंद्र को फैसले से सबक लेना चाहिए और सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। अगर वे ऐसा करते हैं तो यह विनाशकारी होगा और जो कुछ उनके साथ अभी हुआ है उससे भी बदतर होगा। महबूबा ने कहा कि उन्होंने (लोगों ने) सोचा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक स्थिर सरकार देगा और भाजपा से लड़ेगा और उसे दूर रखेगा। मुझे लगता है कि यह (नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत का) सबसे बड़ा कारण है।ALSO READ: कांग्रेस ने किया दावा, जम्मू कश्मीर में जनादेश पलटने का है भाजपा का मंसूबा, हम सतर्क
 
पीडीपी प्रमुख ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने ऐसी कठिन परिस्थिति में भी पार्टी के लिए काम किया और उनसे अपील की है कि वे हिम्मत नहीं हारें। उन्होंने कहा कि हम एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और लोगों के मुद्दे चुनाव के साथ समाप्त नहीं होते।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा विधानसभा के चुनावी रुझान को लेकर क्या बोले एमपी के सीएम मोहन यादव