Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Amarnath Yatra: जम्मू से 7,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था अमरनाथ के लिए रवाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amarnath Yatra: जम्मू से 7,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था अमरनाथ के लिए रवाना
जम्मू , बुधवार, 12 जुलाई 2023 (11:28 IST)
Amarnath Yatra दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर (Amarnath Temple) के लिए 7,800 से अधिक तीर्थयात्रियों (Pilgrims) का 10वां जत्था बुधवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जम्मू आधार शिविर से 3 दिनों तक यात्रा निलंबित रहने के बाद मंगलवार दोपहर फिर शुरू हुई थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि 1 जुलाई से अब तक कुल 1,37,353 तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के 3.15 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 339 वाहनों के काफिले में 7,805 तीर्थयात्री यहां भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए।
 
उन्होंने बताया कि 4,677 तीर्थयात्री 207 वाहनों से पहलगाम के लिए जबकि 3,128 तीर्थयात्रियों को लेकर 132 वाहनों का काफिला बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 30 जून से अब तक जम्मू आधार शिविर से 56,303 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
 
असम की सुनीता देवी ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारी प्रार्थनाएं भगवान शिव ने सुनीं और अपने दर पर हमें बुलाया। सुनीता जम्मू में पिछले 7 दिनों से फंसे 23 लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं। शनिवार और रविवार को हुई लगातार बारिश से राजमार्ग को बेहद नुकसान पहुंचा था। खासकर रामबन जिले में पड़ने वाला हिस्सा बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में मौसम का कहर, फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा, अभी और आएगी तबाही