Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jammu Kashmir : उरी में घुसपैठ की कोशिश करते 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, त्योहारों पर थी दहलाने की थी साजिश, सर्च ऑपरेशन जारी

हमें फॉलो करें Jammu Kashmir : उरी में घुसपैठ की कोशिश करते 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, त्योहारों पर थी दहलाने की थी साजिश, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर , सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (07:27 IST)
Jammu Kashmir :  जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LAC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 2 आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले। सेना का ऑपरेशन जारी है।
 
श्रीनगर में रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से गुप्त जानकारी मिली थी कि नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद सैनिकों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था व घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया था।
 
उन्होंने कहा कि लगातार बारिश और कम दृश्यता की वजह से खराब मौसम का फायदा उठाकर हथियारों से लैस आतंकवादी नियंत्रण रेखा को पार करने का प्रयास कर रहे थे।
 
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे आतंकवादियों के समूह को हमारे सैनिकों ने देख लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह होने तक मुठभेड़ जारी रही, जिसमें 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा की दूसरी तरफ मौजूद आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को शवों को अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि इलाके पर पूरी रात नजर रखी गई।
 
भारी मांत्रा में मिले हथियार : प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को घटना स्थल की गहन तलाशी ली गई और दो एके सीरीज की राइफलें, छह पिस्तौल, चार चीन निर्मित हथगोले, कंबल और दो खून से सने बैग सहित भारी मात्रा में लड़ाई में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बैग में से पाकिस्तानी और भारतीय मुद्रा, पाकिस्तान में उत्पादित दवाएं और खाने के सामान मिले हैं। एजेंसियां 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Israel-Hamas War : फिलिस्तीन के आम लोगों की मदद के लिए आगे आया भारत, हवाई मार्ग से भेजी दवाएं और राहत सामग्री