Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब बैंक मैनेजर के हत्यारे समेत 2 आतंकी ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें jammu kashmir

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 15 जून 2022 (08:48 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले एक बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल आतंकी समेत दो आतंकियों को आज ढेर कर दिया। शोपियां के कांजीलउर इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्करे तौयबा से जुड़े दो आतंकी मारे गए।
 
मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। यह लश्करे तौयबा आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था और दो जून को बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था। इसके अलावा दूसरे आतंकी की पहचान तुफैल गनी के रूप में हुई है। उसके पास से एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है।
 
पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों में वह आतंकी भी शामिल है जिसने इलाका-ए-देहाती बैंक के मैनेजर राजस्थान निवासी विजय कुमार की हत्या की थी।
 
कुलगाम में दो जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई थी। आतंकवादियों ने उन्हें दिनदहाड़े बैंक के अंदर घुस कर गोली मारी थी। अब सुरक्षाबलों ने इस हत्याकांड का बदला ले लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना से अयोध्या के संत नाराज, स्वामी परमहंस ने उद्धव को कहा रावण, आदित्य की तुलना मेघनाथ से