Jammu Kashmir news in hindi : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने इलाकों के घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया। मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए।
शोपियां में लगे आतंकियों के पोस्टर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाये गए हैं जिनमें पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। उक्त हमले में 26 लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण कश्मीर जिले में कई स्थानों पर चिपकाये गए इन पोस्टर में तीन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटक स्थल बैंसरन में हमले को अंजाम दिया था। आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा है और ये सभी पाकिस्तानी हैं। उनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
edited by : Nrapendra Gupta