Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू कश्मीर में 72 घंटों में 4 चौथी मुठभेड़, बारामुला में एक आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें encounter in jammu kashmir : file photo

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 6 मई 2023 (08:00 IST)
baramula encounter : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir encounter news) के बारामुला में आज सुबह से हो रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। यह मुठभेड़ बारामुला के करहम कुंजर गांव में हो रही है।
पिछले 72 घंटों में जम्मू कश्मीर में आतंकियो के साथ यह चौथी मुठभेड़ थी। कुल 7 आतंकी मारे जा चुके है और 5 सैनिक शहीद हो चुके हैं।
 
बारामूला और राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। बारामूला में सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर रखा है। यहां कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर है। 
 
उल्लेखनीय है कि राजौरी में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए जबकि सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। पिछले 48 घंटों में 6 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है जबकि 17 दिन में 10 जवान शहीद हो चुके हैं। राजौरी इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
 
3 मई को शुरू हुआ था अभियान : बयान में कहा गया कि राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना के आधार पर तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेरा। चट्टानों और खड़े पर्वतीय क्षेत्रों से घिरा यह इलाका बेहद घना जंगली क्षेत्र है। इस दौरान आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया। आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त टीम को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है।
 
इससे पहले गुरुवार भी सुबह सुरक्षाबलों ने बारामुल्ला में वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में 2 आतंकियों को ढेर कर उनसे गोला बारूद और हथियार बरामद किए थे। जबकि 48 घंटे पहले मच्छेल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले 2 आतंकियों को ढेर किया गया था। दोनों घुसपैठिए पाकिस्तानी नागरिक थे और बारामुल्ला में मारे जाने वाले स्थानीय नागरिक थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किंग चार्ल्स की ताजपोशी: किसी सम्राट को ताजपोशी की जरूरत क्यों होती है?