Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू क्षेत्र में भूकंप के 4 झटकों से दहशत

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू क्षेत्र में भूकंप के 4 झटकों से दहशत
, बुधवार, 14 जून 2023 (11:08 IST)
Earthquake in Jammu : जम्मू में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह भूकंप के कुल चार झटके महसूस किए गए। लगातार भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, किश्तवाड़ में बुधवार सुबह आठ बजकर 29 मिनट पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र धरती से पांच किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले डोडा में सुबह सात बजकर 56 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र धरती से दस किलोमीटर की गहराई में था। मंगलवार देर रात को भी क्षेत्र में 2 भूकंप आए।
 
आंकड़ों के अनुसार, डोडा जिले में मंगलवार देर रात दो बजकर 20 मिनट पर 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र धरती से दस किलोमीटर की गहराई में था। रियासी जिले के कटरा से 74 किलोमीटर पूर्व में देर रात दो बजकर 43 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई।
 
गौरतलब है कि इन चार भूकंप से पहले मंगलवार दिन में डोडा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 5.4 थी। मंगलवार को भूकंप से पर्वतीय जिलों डोडा और किश्तवाड़ में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था। इसमें 2 छात्रों सहित 5 लोग घायल हो गए थे। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए थे। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के 8 जिलों में Cyclone Biparjoy से दहशत, तटीय इलाकों से 37,800 लोगों का रेस्क्यू