Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू के आरएस पुरा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू के आरएस पुरा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 22 सितम्बर 2024 (09:53 IST)
Jammu Kashmir news : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार को जम्मू के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।
 
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में आर एस पुरा सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अंधेरे की आड़ में बाड़ की ओर आते एक घुसपैठिए को देखा और उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। आज सुबह उस स्थान की गहन तलाशी ली गई जिसमें घटनास्थल से एके 47 असॉल्ट राइफल, दो पिस्तौल, कुछ मैगजीन और गोलियां बरामद की गईं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर रात सीमा पार से इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक सशस्त्र आतंकवादी की गतिविधि को देखकर बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलाईं। हालांकि घुसपैठिया हथियार और गोला-बारूद वहीं छोड़कर भाग गया।
 
रविवार सुबह इलाके की तलाशी के दौरान घटनास्थल से पाकिस्तान निर्मित बैग, सिगरेट का एक पैकेट और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान से मानसून की वापसी, यूपी में बारिश पर ब्रेक, कैसा रहेगा MP का मौसम