Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द केरल स्टोरी' पर जम्मू मेडिकल कॉलेज में बवाल, 10 छात्रों को मिली सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें the Kerala story
, मंगलवार, 16 मई 2023 (09:53 IST)
Jammu Kashmir News : जम्मू में 'द केरल स्टोरी' फिल्म (The Kerala Story) को लेकर हुए विवाद के बाद अधिकारियों ने सोमवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से 10 छात्रों को 2 महीने के लिए निष्कासित कर दिया और जांच पूरी होने तक उन्हें कक्षाओं में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया।
 
जीएमसी की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि कानून एवं व्यवस्था की किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए हॉस्टल और कॉलेज परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित सभी एहतियाती उपाय किए जाएं।
 
जीएमसी के छात्रावास में रविवार रात विवादित फिल्म को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में पांच मेडिकल छात्र घायल हो गए थे। इसके बाद कॉलेज में विरोध प्रदर्शन हुए और दोषियों को दंडित करने के लिए जांच की मांग की गई।
 
जीएमसी की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने कहा कि लड़कों के छात्रावास के वार्डन की रिपोर्ट के अनुसार हाथापाई में शामिल 10 छात्रों को 2 महीने के लिए छात्रावास से निकाल दिया गया है और संस्थान की अनुशासनात्मक समिति द्वारा जांच पूरी होने तक उन्हें कक्षाओं में भाग लेने से भी रोक दिया गया है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन पायलट ने क्यों राजस्थान की तुलना कर्नाटक से की