Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में अब गाया यह भजन, श्रद्धालुओं को चौंकाया, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Farooq Abdullah

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (22:56 IST)
Farooq Abdullah News : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को माता शेरा वाली को समर्पित एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को चौंका दिया। कटरा के एक आश्रम में भजन कार्यक्रम में एक गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर अब्दुल्ला ने गाया, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए। अब्दुल्ला के भजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
अब्दुल्ला ने कटरा में ‘रोपवे’ निर्माण के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो। कटरा के एक आश्रम में भजन कार्यक्रम में एक गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर अब्दुल्ला ने गाया, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए।
अब्दुल्ला ने इस अवसर पर ‘रोपवे’ परियोजना के खिलाफ कटरा के लोगों के विरोध का समर्थन किया। उन्होंने कहा, मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्याएं पैदा हों।
 
उन्होंने शहर के हितों पर विचार किए बिना ‘रोपवे’ का निर्माण करने के लिए बोर्ड की आलोचना की। अब्दुल्ला ने कहा, आपने साहस दिखाया और इसे रोकने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता जनता के पास है, सरकार के पास नहीं।
अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों के पास सरकार बनाने या तोड़ने की शक्ति है और अब अधिकारी उनसे इस बात पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि रोपवे का निर्माण कहां किया जाना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप ने WEF के मंच से बताया कैसे खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध