Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ड्रोन से गिराए गए बच्चों के लंच बॉक्स, अंदर थे टाइमर लगे IED

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान ड्रोन से गिराए गए बच्चों के लंच बॉक्स, अंदर थे टाइमर लगे IED
, मंगलवार, 7 जून 2022 (11:13 IST)
जम्मू। पुलिस ने जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में हवाई मार्ग से विस्फोटकों की तस्करी के एक नए प्रयास के तहत ड्रोन से गिराए गए लंच बॉक्स में 3 चुंबकीय आईईडी बरामद किए हैं। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि खाने के डिब्बों के अंदर पैक किए गए आईईडी अखनूर सेक्टर में कानाचक के कांटोवाला-दयारन इलाके से बरामद किए। इन आईईडी में टाइमर सेट किए गए थे।
 
बीएसएफ के जवानों ने सोमवार की रात को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए गोलीबारी की। आवाज से संदेह हुआ कि एक ड्रोन इधर-उधर उड़ रहा है। पुलिस की एक टीम को तुरंत तैनात किया गया और उन्होंने क्षेत्र में ड्रोन रोधी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया।
 
एडीजीपी ने बताया कि रात करीब 11 बजे सुरक्षा बलों ने कानाचक के दयारन इलाके में ड्रोन देखा और उस पर फिर से गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया, लेकिन ड्रोन को गोली नहीं लग पाई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 दिन बाद मिले 4000 से कम कोरोना संक्रमित, महाराष्‍ट्र और केरल में मिले 70 फीसदी नए मरीज